Tuesday, 2 March 2021

प्रवेश सूचना

प्रवेश  सूचना


आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा अभी तक पहली एवं अन्य कक्षाओं के लिए प्रवेश से सम्बंधित कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं | ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही पहली एवं अन्य कक्षाओं के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जाएँगे | जैसे ही हमें केन्द्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से प्रवेश से सम्बंधित कोई सूचना प्राप्त होती है हम तुरंत आपको उससे अवगत करवाएंगे | इसके पश्चाद आप केन्द्रीय विद्यालय संगठन की नीचे दी गई  OFFICAL वेवसाईट पर जाकर प्रवेश से सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है |  

https://kvsangathan.nic.in/

No comments:

Post a Comment

Hindi films for kids

 Here are some great Hindi films for kids that are fun, inspiring, and age-appropriate: 🎬 Animated & Fantasy Films Hanuman (2005) ...